बड़वानी, 29 नवम्बर 2025।
जिला मुख्यालय के समीप एक हैरान कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया, जहां एक युवक ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि, रात भर एक पेड़ पर अटके रहने के बाद शनिवार सुबह एसडीईआरएफ टीम ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। यह घटना “आसमान से गिरे खजूर पर अटके” कहावत को चरितार्थ करती है।
कसरावद पुल से कूदने की सूचना
शहर पुलिस थाना से शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे एसडीईआरएफ (SDERF) टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति छोटी कसरावद स्थित बड़े पुल से नर्मदा नदी में कूद गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ टीम प्रभारी मुकेश मीणा के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
हालांकि, देर शाम होने और अंधेरे के चलते टीम प्रारंभिक सर्चिंग के बाद लौट गई। इसके बाद शनिवार सुबह टीम कसरावद पुल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
रात भर पेड़ पर बिताया
रेस्क्यू के दौरान, टीम को वह व्यक्ति कसरावद पुल से करीब एक किलोमीटर दूर, किनारे पर झाड़ियों के बीच एक पेड़ पर बैठा हुआ मिला। एसडीईआरएफ टीम ने बोट की मदद से उक्त व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला और मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा।
एसडीईआरएफ टीम के प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को कसरावद पुल से कूदा व्यक्ति रात भर पेड़ पर सुरक्षित बैठा रहा। टीम ने कसरावद पुल से करीब एक किलोमीटर दूर सात मात्रा के पास से युवक का रेस्क्यू किया।
पुलिस कर रही है जांच
मुकेश मीणा ने बताया कि युवक की पहचान शहर की डीआरपी लाइन निवासी के रूप में हुई है, और उसकी पत्नी बड़वानी कोतवाली में महिला आरक्षक हैं। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इस संबंध में पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।



