माँ मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर, बोरखड़ में भव्य अन्नकूट एवं प्रसादी महोत्सव सम्पन्न हुआ, 25 क्विंटल प्रसादी-सब्जी वितरित, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माँ मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर, बोरखड़ में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से ओतप्रोत भव्य अन्नकूट एवं प्रसादी महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
यह आयोजन आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक एवं अलीराजपुर नगरपालिका अध्यक्ष  सेना पटेल, पटेल परिवार एवं माँ मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। माँ मनकामनेश्वरी माताजी के सानिध्य में भक्तों द्वारा छप्पन भोग आरती संपन्न की गई। इसके पश्चात् भव्य प्रसादी वितरण कार्यक्रम हुआ, जिसमें लगभग 25 क्विंटल प्रसादी-सब्जी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु माँ के दर्शन एवं आशीर्वाद हेतु मंदिर परिसर पहुँचे और प्रसादी का लाभ लिया। पूरे क्षेत्र में भक्ति, उल्लास एवं आध्यात्मिकता का अद्भुत वातावरण व्याप्त रहा।
माँ मनकामनेश्वरी माताजी की कृपा से सम्पन्न इस पावन आयोजन के सफल संचालन हेतु माँ मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर समिति, पटेल परिवार एवं सभी श्रद्धालुओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। माँ मनकामनेश्वरी माताजी सबकी मनोकामनाएँ पूर्ण करें।