युवक कांग्रेस में पुष्पराज रावत पटेल की ऐतिहासिक जीत, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित

शेयर करे

रफीक कुरैशी
अलीराजपुर ।
पूरे प्रदेश में हुए युवक कांग्रेस के चुनाव परिणाम गुरुवार को घोषित हुए, जिनमें अलीराजपुर जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पुष्पराज रावत पटेल ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उल्लेखनिय हे की पुष्पराज पटेल का मुकाबला पूर्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक भूरिया से था। इस चुनाव में पुष्पराज पटेल ने एकतरफा मुकाबले में दीपक भूरिया को 2076 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया। जहाँ पुष्पराज पटेल को 2743से अधिक वोट प्राप्त हुए, वहीं दीपक भूरिया को मात्र 667 वोट ही मिले।पुष्पराज पटेल की पूरी पैनल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, जोबट विधानसभा अध्यक्ष: लवकेश राठौर, अलीराजपुर विधानसभा अध्यक्ष: सुरेश चौहान, जोबट ब्लॉक अध्यक्ष: दिनेश देवका, कठ्ठीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष: विजय चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) ब्लॉक अध्यक्ष: विनय वसुनिया,
उदयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष: राजू देहदिया
दीपक भूरिया की पैनल को सभी स्तरों पर पराजय का सामना करना पड़ा।
आपको बता दे की पुष्पराज रावत पटेल आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल  एवं जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मुकेश रावत पटेल के भतीजे हैं। इस जीत के साथ अलीराजपुर जिले को एक ऊर्जावान, संघर्षशील और जुझारू युवा अध्यक्ष मिला है। परिणाम घोषित होते ही जिलेभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई ।
वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्पराज पटेल को हार्दिक बधाई दी । नवनिर्वाचित युवा जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और कांग्रेस विचारधारा की जीत है। हम संगठन को गाँव-गाँव तक मजबूत करेंगे।