दूधकुंडिया में सिंथेटिक मैट पर विशाल कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

शेयर करे

अब्दुल वहीद खान
दूधकुंडिया (खालवा)।

ग्राम दूधकुंडिया, तहसील खालवा में कोरकू आदिवासी ग्रामीण युवा संगठन ग्राम दूधकुंडिया के तत्वावधान में दो दिवसीय दिन-रात की विशाल कबड्डी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

इस प्रतियोगिता में पहली बार गाँव में सिंथेटिक मैट पर खेल का आयोजन किया गया, जिससे सभी ग्रामीणों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल रहा।

पुरस्कार वितरण और उत्साहवर्धन:

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राधेश्याम पाटिल (कोरकू आदिवासी समाज संगठन, तहसील अध्यक्ष, खालवा) और विशेष अतिथि सोमा शिलाले (कोरकू आदिवासी समाज संगठन, तहसील उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने हेतु मार्गदर्शन दिया और प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए:
प्रथम पुरस्कार: ग्राम भीलखेड़ी
द्वितीय पुरस्कार: ग्राम मोजवाड़ी
तृतीय पुरस्कार: वन ग्राम कोटवारिया

आयोजन में सहयोग:

कार्यक्रम की सफलता में अध्यक्ष रामकिशन चौहान (ग्रामीण अध्यक्ष दूधकुंडिया) का विशेष योगदान रहा। मंच संचालक निखिलेश पालवी (गोलखेड़ा सेक्टर प्रभारी) ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया।

इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में संचालक महेंद्र काजले, संरक्षक कालियासिंह चौहान, व्यवस्थापक मोतीलाल काजले, उपाध्यक्ष मंसाराम पाटिल, मैच रेफरी रामलाल कास्डे, राधेलाल काजले और बलराम साठे (ग्रामीण अध्यक्ष जामधड़), गणेश कास्डे (मीरपुर) सहित रमेश इवने, दिनेश पाटिल, कुंवरसिंह अखण्डे, रामदास पाटिल, फूलचन्द पाटिल, राजेन्द काजले, शिवलाल काजले, भूरा चौहान और रमेश साठे आदि सभी लोगों ने सक्रिय सहयोग किया।