बड़वानी, 10 दिसम्बर 2025।
संयुक्त राष्ट्र संघ की थीम “मानव अधिकार हमारी रोजमर्रा की अनिवार्यताएं / दैनिक आवश्यकताएं, सभी के लिए सार्वजनिक सेवाएं और सम्मान” विषय पर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेंद्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आशाग्राम ट्रस्ट में विश्व मानव अधिकार दिवस पर एक शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री अमूल मंडलोई एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल उपस्थित थे।
अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन
न्यायाधीश श्री अमूल मंडलोई ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि संविधान द्वारा हमें अपने सर्वांगीण विकास हेतु अनेक अधिकार प्रदान कर व्यक्ति को अधिकार संपन्न बनाया गया है। उन्होंने कहा, “मानव अधिकार हमें संपूर्णता देते हैं, वहीं कर्तव्य अनुशासन की सीख।”
उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरों को मिले संवैधानिक अधिकारों का भी सम्मान करना चाहिए, जिससे कि मानव अधिकार पोषित हो सकें। उन्होंने बाल विवाह, बाल संरक्षण, महिला सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार और समानता का अधिकार जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
सड़क सुरक्षा और विधिक सेवाएं
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने नालसा की थीम के अनुसार सड़क सुरक्षा विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने प्रत्येक बालिग विद्यार्थी और सामान्य जन को वाहन लाइसेंस, वाहन बीमा, रोड सेफ्टी आदि विषयों पर सचेत करते हुए दुर्घटना से बचने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं और हेल्पलाइन नंबर से भी विद्यार्थियों को रूबरू कराया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री अर्जुन परमार, आशा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रभारी डॉ. संजय राठौर, प्राचार्य श्रीमती पल्लवी यादव, स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
केंद्रीय जेल में जागरूकता शिविर
इसी अवसर पर, केंद्रीय जेल बड़वानी में भी मानव अधिकार दिवस पर एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में न्यायाधीश अमूल मंडलोई ने बंदियों को समानता का अधिकार, भोजन-पानी का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, और उनके प्रकरण में अपील का अधिकार विषय पर जागरूक किया। जेल अधीक्षक सुश्री शैफाली तिवारी ने भी बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल, सहायक अधीक्षक श्री विनय काबरा, जेल स्टाफ एवं बंदीगण उपस्थित थे।




