बड़वानी। जागृत हिंदू मंच, बड़वानी की एक महत्वपूर्ण बैठक हाल ही में संपन्न हुई, जिसमें संगठन ने आगामी कार्यक्रमों और गतिविधियों को लेकर कई सर्वानुमति से निर्णय लिए।
विशाल दीपावली मिलन समारोह का आयोजन
बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को एक विशाल दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह का मुख्य आकर्षण ज्वलंत विषयों पर प्रख्यात वक्ताओं का संबोधन होगा, जिसके बाद सहभोज का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सहयोग राशि प्रति सदस्य 130 रुपये निर्धारित की गई है। इस भव्य आयोजन के लिए सर्वानुमति से श्री सुनील गुप्ता और मोहित कुशवाह को संयोजक नियुक्त किया गया है।
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
संगठन ने जागृत हिंदू मंच सेना के माध्यम से एक नई पहल शुरू करने का भी निर्णय लिया है। इसके तहत, प्रति मंगलवार को सार्वजनिक एवं घरेलू स्थानों पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की समीक्षा
बैठक में दिनांक 18 सितंबर 2025 को आयोजित हुए विशाल महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यक्रम का आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।
यह बैठक सर्वश्री राजेश राठौड़, दीपक जेमन, मोहित कुशवाह, बालकृष्ण सोनगरा, राजेंद्र देवड़े, आशीष मेहरा, शंकर कुशवाह, मोहन शर्मा, नितिन बद्रीलाल अग्रवाल सहित जागृत हिंदू मंच के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य की उपस्थिति में संपन्न हुई
जागृत हिंदू मंच की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय



