कसरावद (खरगोन)। अनीस खान
निमाड़ क्षेत्र की प्रसिद्ध लोकगीत विधा कल्गी-तूर्रा के कलाकारों के संगठन की एक महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक आगामी रविवार 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई है। इस बैठक में खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार जिले के समस्त निमाड़ी लोकगीत विधा के कलाकार शामिल होंगे।
यह आयोजन सुबह साढ़े ग्यारह बजे ग्राम गुजारी (लोहारी) स्थित बागेश्वर माता मंदिर प्रांगण में रखा गया है।
संगठन के अध्यक्ष ताराचंद यादव (बड़गांव) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों और समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आगामी निर्णय लिए जाएँगे।
संगठन अध्यक्ष ने निमाड़ क्षेत्र के सभी गायक और रचनाकार कलाकारों से इस वार्षिक बैठक में अनिवार्य रूप से पधारने का आह्वान किया है, ताकि कल्गी-तूर्रा विधा के संरक्षण और संवर्धन के लिए सामूहिक रूप से निर्णय लिया जा सके।



