रफीक कुरेशी
आलीराजपुर। मप्र विधानसभा सत्र के दौरान जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से सौजन्य भेट कर अपने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सिंचाई समस्याओं और लंबित परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। मुलाकात के दौरान विधायक पटेल ने थाना तालाब, जिला धार से जोबट क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने संबंधी नवीन माइक्रो नहर प्रणाली परियोजना की स्वीकृति का विषय प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि थाना तालाब के निर्माण से जोबट विधानसभा क्षेत्र की बड़ी कृषि भूमि डूब क्षेत्र में चली गई है, फिर भी वर्तमान में जोबट क्षेत्र के किसानों को इस बांध से कोई सिंचाई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि NVDA द्वारा निर्मित की जा रही कुक्षी माइक्रो सिंचाई परियोजना के कारण थाना तालाब के वर्तमान कमाण्ड क्षेत्र को नई परियोजना से सिंचित किया जाना प्रस्तावित है, जिससे तालाब में पर्याप्त जल संरक्षण संभव होगा।
विधायक पटेल ने मंत्री सिलावट से आग्रह किया कि इस संरक्षित जल का उपयोग कर जोबट क्षेत्र के निम्नलिखित गांवों
रणजीतगढ़, देवलई, निमथल, थापली, बलेडी एवं डेकाकुण्ड के लिए नवीन माइक्रो नहर प्रणाली आधारित सिंचाई परियोजना स्वीकृत की जाए, ताकि अब तक सिंचाई सुविधा से वंचित किसानों को समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की कृषि उत्पादकता एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी। मंत्री श्री सिलावट ने उठाए गए विषय पर सकारात्मक चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से प्रस्ताव का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।
विधानसभा सत्र में विधायक सेना पटेल ने जल संसाधन मंत्री से मुलाक़ात कर, नई सिंचाई परियोजना स्वीकृति का अनुरोध किया



