इंदौर संभाग कमिश्नर डॉ. खाड़े ने कसरावद में BLO की बैठक ली, पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा कर उत्कृष्ट कार्य हेतु दी बधाई

शेयर करे

कसरावद, 15 दिसम्बर 2025।

संवाददाता: अनीस खान

​निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में इंदौर संभाग कमिश्नर डॉ. सुदाम खाड़े ने आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 184 कसरावद के मतदान केंद्रों की बैठक ली। उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) से सुपरवाइजरी रिपोर्ट (SIR) के संबंध में विस्तृत समीक्षा की।

​कमिश्नर डॉ. खाड़े ने मगरखेड़ी, सत्राटी, मुकुंदपुरा, बोरावां, खलखुर्द, खलबुजुर्ग, पानवा आदि मतदान केंद्रों के बीएलओ से उनकी ASDR (एब्सेंट, शिफ्टेड, डुप्लीकेट, मृत) सूची के संबंध में एक-एक करके (वन टू वन) चर्चा की।

नवीन मतदाता जोड़ने के निर्देश

​बैठक के दौरान उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे 01 जनवरी 2026 की स्थिति में पात्र नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर 6 और शिफ्ट किए जाने वाले मतदाताओं के लिए फॉर्म नंबर 8 अनिवार्य रूप से भरवाएँ।

​समीक्षा के पश्चात, कमिश्नर महोदय ने विधानसभा 184 कसरावद के सभी बीएलओ को जिले में निर्वाचक नामावली के उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई दी।

​इस महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर खरगोन भव्या मित्तल, एसडीएम कसरावद श्री सत्येंद्र बैरवा, तहसीलदार कसरावद श्री कैलाश डामर, AERO कसरावद श्री मुकेश मचार, निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री विजय कुमार वर्मा एवं हमीद खान उपस्थित थे।