खंडवा, 09 दिसम्बर 2025।
संवाददाता: अब्दुल वहीद खान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इन दिनों निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जिले भर में जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के सभी गांवों में ग्राम सभा तथा शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में वार्ड सभा आयोजित की गईं।
कलेक्टर ने किया ग्राम सभाओं का निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को जिले के ग्राम नहाल्दा और अमलपुरा का दौरा कर ग्राम सभा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश सावले भी मौजूद थे।
कलेक्टर गुप्ता ने ग्राम सभा में गांव के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से गाँव के मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और एक से अधिक स्थानों पर दर्ज मतदाताओं के चिन्हित नामों की सूची का वाचन करवाया। राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों की उपस्थिति में मौके पर मौजूद ग्रामीणों से इस सूची में दर्ज नामों की पुष्टि की गई।
एस.आई.आर. शुद्धिकरण का उद्देश्य
कलेक्टर गुप्ता ने ग्रामीणों को बताया कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के उद्देश्य से वर्तमान में निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।
- सूची में दर्ज मतदाताओं में से मृत हो चुके तथा अन्यत्र विस्थापित हो चुके मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
- इसके साथ ही ऐसे मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाने की कार्यवाही की जा रही है, जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं (एस.आई.आर. – मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और डुप्लीकेट प्रविष्टियाँ)।
संशोधित कार्यक्रम की घोषणा
कलेक्टर गुप्ता ने आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम की जानकारी दी:
- 16 दिसंबर: मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा।
- 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक: दावा आपत्तियों के आवेदन लिए जाएंगे।
- 14 फरवरी 2026: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।




