मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की पहल, निवाली के ग्राम झरीमाता वन फल्या में जल संरक्षण हेतु बोरी बंधान का निर्माण

शेयर करे

बड़वानी (निवाली), 13 दिसम्बर 2025।

​मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड निवाली के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (CMCLDP) और जनसेवा सामाजिक समिति सुलगांव संस्था ने जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सेक्टर चाटली क्रमांक 03, ग्राम पंचायत झरीमाता के वन फल्या में नाले पर बोरी बंधान का निर्माण किया गया।

​ब्लॉक समन्वयक आपसिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान करना अत्यंत ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि इस बंधान से स्थानीय लोगों को फसल और पशु-पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध होगा, साथ ही यह सुनिश्चित होगा कि आने वाले समय में पानी के स्रोत में कमी न आए। उन्होंने उल्लेख किया कि अक्सर मई-जून तक पानी की स्थिति गंभीर हो जाती है, और ऐसे में यह स्थान ग्रामीणों के लिए एकमात्र जल स्रोत बना रहेगा।

​कार्यक्रम में सामूहिक सहभागिता

​इस जल संरक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के मेंटर्स राकेश चौहान, आनंद खोटे, संतोष सेनानी, निराम तरोले, नरसिंह सोलंकी, एवं विद्यार्थी विशाल चौहान, प्रमिला चौहान, रितेश डावर ने सक्रिय भागीदारी की।

​जन सेवा सामाजिक संस्था की ओर से सेक्टर प्रभारी रामलाल सोलंकी, सरदार डावर, सरवत ब्राह्मणे, सुवालाल चौहान और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीण जन जैसे लकड़िया जमरे, शांतिलाल कनौजे, बरकत कनौजे आदि का विशेष सहयोग रहा।

​यह पहल सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जल संसाधनों के प्रबंधन और संरक्षण की दिशा में एक सफल उदाहरण है।