आलीराजपुर । छः जिला कुरैशी जमात के तत्वाधान मे आगामी 24 नवम्बर सोमवार को शहर महेश्वर मे इज्तेमाई शादी का आयोजन किया जा रहा हे, जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही हे। इज्तेमाई शादी को लेकर समाजजनो मे अपार उत्साह देखा जा रहा हे। शादी के इस आयोजन मे खरगोन, खंडवा, धार, बड़वानी ओर आलीराजपुर जिलो से कुरैशी समाज के जोड़ो का सामूहिक निकाह किया जाएगा।
*तीसरी मर्तबा हो रहा शादी का आयोजन*
छः जिला कुरैशी जमात के सदर हाजी अब्दुल वहीद कुरैशी एवं मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुवे बताया की बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुवे शादियों मे फिजूल खर्च को रोकने तथा सामाजिक एकता के उद्देश्य से इज्तेमाई शादी का आयोजन 24 नवंबर को महेश्वर मे किया जा रहा हे, जिसमे मालवा निमाड़ क्षेत्र के करीब 13 जोड़ो का सामूहिक निकाह किया जाएगा। छः जिला जमात ओर समाजजनो के सहयोग से पूर्व मे भी दो बार इज्तेमाई शादी का सफल आयोजन कर चुकी हे, यह तीसरी मर्तबा आयोजन होने जा रहा हे। जमात द्वारा हजरत बेंगलोरी बाबा मस्तान परिषर महेश्वर मे होने वाली सामूहिक शादी के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियां गठित कर जिम्मेदारियाँ सोप दी गईं हे । इज्तेमाई शादी मे जमात की तरफ से सभी दुल्हन पक्ष को घर-गृहस्थी का उचित सामान भी दिया जाएगा। शादी आयोजन को लेकर छः जिला जमात के सरपरस्तो एवं पदाधिकारियों द्वारा मालवा-निमाड़ के विभिन्न शहर एवं गाँवो का दौरा कर मकामी जमातो को शादी के दावतनामे दिए जा रहे हे । छः जिला कुरैशी जमात ने समाजजनो से इज्तेमाई शादी मे सौहार्द ओर भाईचारे के साथ शिरकत कर दूल्हा-दुल्हन को अपनी दुआओँ से नवाजकर कार्यक्रम को कामयाब बनाने की अपील की हे ।




