RTO और यातायात पुलिस का संयुक्त अभियान, जिसमें बड़वानी के करही रोड पर चेकिंग हुई, 🚌 एक बस जब्त और कुल ₹13,000 का चालान! 🚨

शेयर करे

बड़वानी, 03 दिसम्बर 2025।

​बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में आज RTO और थाना यातायात बड़वानी द्वारा ग्राम करही (बड़वानी–खरगोन रोड) पर एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

​यात्री और स्कूल बसों पर विशेष फोकस

​अभियान में थाना प्रभारी यातायात श्री विनोद सिंह बघेल और RTO प्रभारी श्री राकेश भूरिया तथा उनकी टीम ने यात्री बसों और स्कूल बसों के कागजात, बीमा, फिटनेस, परमिट, आपातकालीन द्वार और अग्निशमन यंत्र आदि की गहन जांच की।

​इसके साथ ही दोपहिया वाहनों की भी जांच की गई जिनमें बिना हेलमेट वाहन चलाना, गलत या बिना नंबर प्लेट, तेज गति तथा आवश्यक कागजातों की कमी पाए जाने पर कार्यवाही की गई।

​₹13,000 का चालान और एक बस जब्त

​लगभग तीन घंटे चली इस जांच कार्यवाही में 30 से 40 बड़े एवं छोटे वाहनों की जांच की गई, जिसमें कुल लगभग ₹13,000 का चालान किया गया। साथ ही, एक बस का परमिट समाप्त होने के कारण उसे जप्त कर RTO कार्यालय भेजा गया।

​जागरूकता पर ज़ोर

​अभियान के दौरान आम नागरिकों को शासन की राह वीर योजना और हिट एंड रन योजना के बारे में जागरूक किया गया तथा पम्पलेट वितरित किए गए।

विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह अभियान दिनांक 10/12/2025 तक निरंतर जारी रहेगा। यह भी बताया गया कि चालानी कार्यवाही का उद्देश्य दंड देना नहीं है, बल्कि आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।