राष्ट्रीय बाल सुरक्षा समिति के संयुक सचिव ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

शेयर करे

कसरावद (खरगोन) |  अनीस खान

कसरावद राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा समिति के संयुक्त सचिव श्री ताराचंद यादव जी  ने शासकीय सांदीपनि माध्यमिक विद्यालय कसरावद के छात्र छात्राओं को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

श्री यादव द्वारा बताया गया कि पिछले 40 वर्ष के दौरान बच्चों की शिक्षा को लेकर मैने स्वयं के खर्च पर देश के चार पांच राज्यों की यात्रा की है। बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते है ।माता पिता, शिक्षक ,समाज के हाथ में दायित्व रहता है कि वह उन्हें किस सांचे में ढालना चाहते है।

आधुनिक युग की महती आवश्यकता है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ संस्कार ,अनुशासन एवं नैतिक शिक्षा देकर अपराध की दुनिया से बचाया जा सकता है।

इस दौरान शासकीय सांदीपनि विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने श्री यादव,का गुलदस्ते से सम्मान किया।प्रधानपाठक मोहन यादव ,रामचन्द्र पाटीदार, अलका सक्सेना, मीना पवार, कविता बढ़ोले,जमीला खान,दिलीप चौहान छात्र तन्वी देवले ,रोहित , वंशिका,खुशी,सोनाली, सोनाक्षी  ,विशाल,कुणाल,किशनआदि के द्वारा बधाई देकर आशीर्वाद लिया गया।