केवट समाज ने सांसद व विधायक निधि के सहयोग से बनाया 6000 वर्गफीट का सामुदायिक भवन

शेयर करे

ग्राम लेपा (कसरावद) | अनीस खान

ग्राम लेपा, जो डूब प्रभावित होकर बैरागढ़ काकड़ में पुनर्वासित किया गया है, वहां केवट समाज ने अपनी सामूहिक एकता और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। समाज ने लगभग 6000 वर्गफीट क्षेत्रफल में एक भव्य सामुदायिक भवन (धर्मशाला) का निर्माण कराया है, जो अब पूर्णता की ओर अग्रसर है।

पिछले 15 वर्षों से समाज के पास विवाह, मांगलिक या सामाजिक कार्यक्रमों के लिए कोई स्थायी भवन नहीं था। इसी समस्या को देखते हुए ग्राम के युवा साथियों ने पहल की और धर्मशाला निर्माण का बीड़ा उठाया।

निर्माण कार्य के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री सचिन सुभाष यादव द्वारा विधायक निधि से ₹5 लाख, तथा माननीय सांसद श्री गजेन्द्र पटेल द्वारा सांसद निधि से ₹5 लाख की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही, केवट समाज के समाजबंधुओं के सहयोग और श्रमदान से यह भवन आज साकार रूप ले रहा है।

इस भवन के तैयार हो जाने से समाज के लोगों को विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में टेंट हाउस के भारी खर्च से मुक्ति मिलेगी और वे अपने हर आयोजन को धूमधाम से संपन्न कर सकेंगे।

धर्मशाला निर्माण समिति में —
अध्यक्ष: श्री अतुल गुलाबचंद केवट
उपाध्यक्ष: श्री आसाराम शंकर केवट
कोषाध्यक्ष: श्री महेंद्र केवट
सचिव: श्री महेश केवट
सदस्य: श्री मोहन केवट, श्री हरिओम केवट, श्री संतोष केवट, श्री कृष्णा जी

यह जानकारी ग्राम समिति अध्यक्ष श्री लखन नानूराम केवट द्वारा दी गई।