खंडवा पुलिस का बड़ा खुलासा: मांधाता पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह, ₹8.5 लाख कीमत की 15 मोटर साइकिलें जब्त

शेयर करे

खंडवा।
खंडवा जिले की मांधाता पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एक अंतरराज्यीय मोटर साइकिल (वाहन) चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग ₹8 लाख 50 हजार कीमत की कुल 15 नग मोटर साइकिलें जब्त की हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में की गई।

ऐसे हुआ गिरोह का खुलासा:
मामला तब शुरू हुआ जब 06 जुलाई 2025 को ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आए देवास निवासी विकास पंवार की हीरो स्पलेंडर प्लस और 07 सितंबर 2025 को सनावद निवासी गजेश प्रजापति की बजाज डिस्कवर चोरी हो गई थी। मांधाता थाने में अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी निरीक्षक अनोख सिंदया के नेतृत्व में टीम ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की।
तलाश के दौरान, 07 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ गोलू (निवासी जयमलपुरा, हरदा) को गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले 2 से 3 सालों से भोपाल, खरगोन, हरदा, बैतूल, खंडवा और महाराष्ट्र के धारणी तहसील सहित कई स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करके उन्हें अन्य व्यक्तियों को बेचता था।

चार आरोपी गिरफ्तार, 15 बाइकें जब्त:
आरोपी अनिल उर्फ गोलू के मेमोरेण्डम के आधार पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया:
रिजवान खान (निवासी डाबिया, खालवा)
शेख सफीक उर्फ शेख शफाकत (निवासी बैरागढ़, धारणी, महाराष्ट्र)
शेख इरफान (निवासी बैरागढ़, धारणी, महाराष्ट्र)
पुलिस ने आरोपी रिजवान के कब्जे से 7, शेख इरफान के कब्जे से 3 और शेख शफाकत के कब्जे से 4 मोटर साइकिलें जब्त कीं।

इस प्रकार, पुलिस ने कुल 15 नग मोटर साइकिलें जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जिला जेल खंडवा दाखिल कराया गया है।

सराहनीय भूमिका:
इस महत्वपूर्ण खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक अनोखसिंह सिंदया, उपनिरीक्षक लखन डावर, उपनिरीक्षक राजू पाटिल, सउनि कमलेश नागराज, सउनि सतीश सोहनी, सउनि मनोज खोडे सहित प्रधान आरक्षक भगवान धनगर, महेन्द्र और आरक्षक रवि, जितेन्द्र, नितेश, सुरसिंग, अमित कुशवाह, चन्द्रवीर जाट, पवन महाजन, रोहित रघुवंशी, सतीश झीले, रिंकेश गिरनारे, चेतन चौहान और नंदराम दांगोडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।