कसरावद नगर परिषद कार्यालय में हुआ लक्ष्मी पूजन, अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव ने कर्मचारियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

शेयर करे

कसरावद (खरगोन)। अनीस खान

प्रति वर्ष की परंपरा अनुसार, इस वर्ष भी नगर परिषद कसरावद में दीपावली पर्व की अमावश्या के शुभ अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया गया।

यह पूजन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह यादव जी के द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया। पूजन में निकाय की सुख-समृद्धि और नागरिकों के कल्याण की कामना की गई।
पूजन के उपरांत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेंद्र सिंह यादव ने नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों को मिठाई वितरित की और उन्हें दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी।