कसरावद के जैन मंदिर में चढ़ा भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण लाडू, लुणिया परिवार को मिला सौभाग्य

शेयर करे

कसरावद (खरगोन)। अनीस खान

​बुधवार को कसरावद स्थित श्री श्वेतांबर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।

​नगर स्थित मंदिर में मुनि सूरत स्वामी के सान्निध्य में यह धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। बताया गया कि प्रतिवर्ष यह आयोजन दीपावली के ठीक बाद पड़वा को होता है।

लाडू चढ़ाने की लगाई गई बोली:

​परंपरा अनुसार, निर्वाण लाडू चढ़ाने से पहले बोली लगाई गई। इस वर्ष भगवान महावीर स्वामी को निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य निर्मल, प्रदीप, मनीष लुणिया परिवार को प्राप्त हुआ।

​लाडू चढ़ाने के बाद सामूहिक आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। इस मौके पर श्री संघ अध्यक्ष तिलोकचंद कवाड़, देव कुमार मांडोत, संजय रायली, मयंक लूणिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।