मप्र शिक्षक संघ ने नवागत कलेक्टर श्रीमती माथुर से भेट कर स्वागत किया

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । मप्र शिक्षक संघ के जिला, ब्लाक एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारियों ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर को पुष्प गुच्छ भेटकर संगठन की ओर से स्वागत किया। इस दौरान पदाधिकारियों से छात्रों की शिक्षा पर संक्षिप्त वातार्लाप के दौरान शिक्षा गुणवत्ता तथा निधार्रित कौशलों पर सुझावात्मक चर्चा की गई, साथ ही विघाथिर्यों की गुणवत्ता पूणर् शिक्षा के सकारात्मक प्रयास हेतु शिक्षकों से अपेक्षा की है।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का ध्येय क्रमशः राष्ट्हित, छात्रहित, शिक्षाहित एवं शिक्षक हित है। इसी को आत्मसार करते हुए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधीश महोदय की आंकाक्षा के अनुरूप जिले के समस्त शिक्षकों से अपील की है कि समस्त शिक्षक अपनी पूणर् निष्ठा के साथ अपने कतर्व्यों का निवर्हन करते हुए निधार्रित समयावधि में आवश्यक दक्षता प्राप्ति हेतु छात्रहित को सवोर्परी रख कर शैक्षिक गुणवत्ता हेतु कार्य करने की अपील की है।  
इस अवसर पर संगठन के मुख्य पदाधिकारी पीएस भूरिया, हेमन्त सिसौदिया, शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, संतोष राठौड,विकास वाम्बोरकर, छगनसिंह तोमर, गजेन्द्रसिंह कनेश, टिकमसिंह बघेल, अंजिश वाघेला, दीपक सिसौदिया, संगीता चोहान, माया तोमर आदि उपस्थित थे।