बड़ा हादसा टला: आलीराजपुर के चांदपुर नाके पर पटाखे की चिंगारी से किराना दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने पाया काबू

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर।
दीपावली के दौरान सोमवार देर रात्रि को आलीराजपुर के स्थानीय चांदपुर नाके पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। श्याम गोपाल की किराना दुकान के पास पटाखे की चिंगारी से आग लग गई, जिसे समय रहते स्थानीय लोगों और नगर पालिका फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा लिया गया। इस घटना में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई और लाखों रुपये का नुकसान होने से बच गया।

जानकारी के अनुसार, दीपावली के दौरान छोड़े गए एक पटाखे की चिंगारी पास की हार्डवेयर दुकान में रखे प्लास्टिक के सिंचाई पाइपों पर जा गिरी। धीरे-धीरे चिंगारी ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं।

आग लगते ही आसपास के रहवासी तुरंत वहाँ जमा हो गए और अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही, नगर पालिका फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, जो कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गई।

बड़ा नुकसान होने से बचा:

फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के त्वरित प्रयासों से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आग से केवल दुकान के बाहर बरामदे में रखा कुछ सामान ही जला। यदि आग की लपटें किराना दुकान के अंदर तक फैल जातीं, तो पटाखों और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण लाखों रुपये का बड़ा नुकसान हो सकता था।

स्थानीय लोगों की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता से समय पर आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।