​अवैध गोवंश परिवहन पर बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पलसूद में ₹16 लाख का आयसर वाहन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

शेयर करे

बड़वानी, 30 नवम्बर 2025।

​जिले में अवैध गोवंश परिवहन और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर और एसडीओपी राजपुर श्री महेश सुन्नैया के मार्गदर्शन में थाना पलसूद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

​13 गोवंश मुक्त, वाहन जब्त

​पुलिस थाना पलसूद को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आयसर वाहन क्रमांक MP 13 GA 5116 में गायों को क्रूरतापूर्वक भरकर वध हेतु महाराष्ट्र के मालेगांव ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने निवाली रोड पर घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में 12 गाय और 01 बछड़ा (कुल 13 गोवंश) क्रूरतापूर्वक भरे हुए मिले।

  • जब्त मशरूका: पुलिस ने सभी 13 गोवंश और परिवहन में उपयोग किए गए आयसर वाहन (कीमत लगभग ₹15 लाख) सहित कुल ₹16,18,000/- का मशरूका जब्त किया।
  • गिरफ्तार आरोपी: पुलिस ने मौके से आरोपी विक्रम पिता बालाराम चौहान (उम्र 40 वर्ष, निवासी खेड़ी महू, जिला इंदौर) को गिरफ्तार किया।

​दर्ज की गई धाराएं

​पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना पलसूद में म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, और म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 1959 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपी को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

​कार्रवाई में विशेष भूमिका

थाना प्रभारी पलसूद निरीक्षक सुखलाल भँवर के नेतृत्व में प्रआर रायसिंह बडौले, प्रआर बलवीर मंडलोई, प्रआर मोहन गणवा, आर रवि कुमार चौहान, आर रामकिशोर यादव, और आर मंगल पटेल की इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही।