जुआ/सट्टा के विरुद्ध कसरावद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार; ₹3050 नगदी और सट्टा सामग्री जब्त

शेयर करे

अनीस खान                                                                    कसरावद (खरगोन)। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग जी के सख्त निर्देशों के परिपालन में, खरगोन पुलिस ने जिले में जुआ और सट्टा के अवैध संचालन पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में थाना कसरावद पुलिस ने अवैध सट्टा संचालित करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है।

कार्यवाही का विवरण:
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को थाना कसरावद पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से अवैध सट्टा संचालन की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया और चिचलाई रोड़ स्थित आईटीआई कॉलेज के पास मौके पर रवाना किया।
पुलिस टीम ने मौके पर आरोपी सुनिल पिता प्रकाश कुमरावत (उम्र 35 साल, निवासी कसरावद) को अवैध सट्टा लेख करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी सुनिल के कब्जे से दो सट्टा अंक लिखी पर्चियां, एक लीड पेन और नगदी ₹1200 जब्त की गई।

सट्टा खायवाल भी गिरफ्तार:
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सुनिल ने खुलासा किया कि वह सट्टा खायवाल अशरफ पिता शबदर अली (उम्र 40 साल, निवासी कसरावद) को सट्टा देता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अशरफ को भी पकड़ने में सफलता हासिल की, जिसके कब्जे से चार सट्टा अंक लिखी पर्चियां और नगदी ₹1850 जब्त की गई।
दोनों आरोपियों सुनिल और अशरफ के कब्जे से पुलिस ने कुल ₹3050 नगदी और सट्टा सामग्री जब्त की है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कसरावद पर धारा 04 द्युत अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

सराहनीय कार्य:
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मंडलेश्वर श्वेता शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन, उनि अजय भाटिया, प्रआर महेश मालवीय, आर. सौरभ बघेल, हरिओम कौशिक, रामू भदौरिया एवं वीरेश का इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में विशेष और सराहनीय योगदान रहा।