अवैध मुरम खुदाई के मामले में बड़ी कार्यवाही वन विभाग ने जब्त जेसीबी वाहन को किया राजसात

शेयर करे

बड़वानी, 25 दिसम्बर 2025।

​बड़वानी जिले में अवैध उत्खनन के विरुद्ध वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पाटी परिक्षेत्र में अवैध रूप से मुरम खुदाई करते हुए पकड़े गए एक जेसीबी वाहन को जाँच प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन के पक्ष में राजसात (सरकारी संपत्ति घोषित) कर लिया गया है।

​कक्ष क्रमांक 134बी में हो रहा था अवैध उत्खनन

​पूरा मामला 15 अक्टूबर 2025 का है, जब परिक्षेत्र अधिकारी पाटी और उनके दल ने रोसर फाटा से घोंघसा मार्ग पर गश्त के दौरान कक्ष क्रमांक 134बी में अवैध मुरम खुदाई करते हुए एक जेसीबी वाहन (क्रमांक आरजे19ईए5341) को पकड़ा था। विभाग की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त किया और उसे बड़वानी मुख्यालय लाया गया।

​जाँच में 1651 घन मीटर अवैध खुदाई की पुष्टि

​वन अपराध प्रकरण की विस्तृत जाँच के दौरान यह पाया गया कि उक्त वाहन द्वारा कक्ष क्रमांक 134बी से लगभग 1651 घन मीटर मुरम का अवैध उत्खनन किया गया था। इस गंभीर उल्लंघन के आधार पर परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा वाहन को राजसात करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जिसकी सूचना माननीय न्यायालय को भी दी गई थी।

​साक्ष्यों के आधार पर हुई राजसात की कार्यवाही

​उप वन मंडल अधिकारी पाटी एवं प्राधिकृत अधिकारी श्री शरदचंद्र दुबे ने मामले की गहन जाँच की। इस दौरान अभियोजन पक्ष और आरोपियों के बयानों तथा उपलब्ध साक्ष्यों का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया। जाँच के निष्कर्षों के आधार पर जेसीबी वाहन को राजसात करने का अंतिम आदेश जारी किया गया। इसके साथ ही दोषियों के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही भी जारी है।

​इस टीम का रहा सराहनीय योगदान

​अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने की इस सफल कार्यवाही में उप वनमंडल अधिकारी श्री शरदचंद्र दुबे, वन परिक्षेत्र अधिकारी पाटी श्री सचिन लोंवंशी, और वन स्टाफ सदस्य आनंद गणवा, जय प्रकाश सोनी, तुलसीराम जाधव, रामेश्वर बागुल व नासिर खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप व्याप्त है।