कसरावद, 04 दिसम्बर 2025।
संवाददाता: अनीस खान
कसरावद में गुरुवार को जननायक टंट्या भील चौराहा, भील मोहल्ला स्थित पर आदिवासी समाजजनों द्वारा वीर शहीद और भारत के रॉबिनहुड टंट्या भील जी के बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समाजजनों ने उनकी प्रतिमा पर पूजा-अर्चना और माल्यार्पण किया।
टंट्या मामा के जीवन संघर्ष पर प्रकाश
इस अवसर पर आकास (AKASH) के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने क्रांतिकारी टंट्या भील के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।
ठाकुर ने बताया कि टंट्या मामा अंग्रेजी सरकार के समानांतर अपनी सरकार चलाते थे और उन्होंने 27,000 से अधिक ग्राम सभाओं का गठन किया था। वे अंग्रेजों से लूटे हुए माल को गरीबों में बाँट दिया करते थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह टंट्या भील ने संघर्ष किया और गरीबों की सेवा की, वैसे ही हमें भी जरूरतमंद लोगों की तन-मन-धन से मदद करनी चाहिए।
प्रमुख समाजजन रहे उपस्थित
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष रणजीत सिंह मंडलोई, जयस मीडिया प्रभारी सोमल चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर मेडा (नाना), आकास अध्यक्ष पदमसिंह जमरे, नांनसिंह मंडण्लोई, गोलू गिरवाल, लक्ष्मण मंडलोई, शंकर निगवाल, विकाश भूरिया, कृष्णा मंडण्लोई, राजा मुजाल्दे, गोपाल गावड़े, राहुल सत्या, छोटू डावर, रितेश भूरिया, रोशन अलावा, अकाश भाई, राहुल गिरवाल, काना ओसारी, प्रेम गांगले, असंत भूरिया, अनिल मेडा, अजय वास्कले, राज गांगले, मंशाराम भूरिया, काना निगवाल एवं अन्य साथी उपस्थित थे।



