मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सेनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की,
पुलिस स्मृति दिवस पर परेड की टुकड़ियों द्वारा स्मारक को सलामी दी

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर ।
प्रतिवर्ष 21अक्टूबर  को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन पुलिस के उन बहादुर साथियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया जाता है, जिन्होंने कर्तव्यपरायण होकर मातृभूमि के हित में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए । वर्ष 1959 में इसी दिन 21 अक्तूबर को भारतीय पुलिस की एक टुकड़ी जिसमें 10 अधिकारी भी जवानों के साथ भारतीय उत्तरी सीमा हाट स्प्रिंग लद्दाख क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान चीनी सेना ने घात लगाकर इस टुकड़ी पर हमला कर दिया था। जवानों की टुकड़ी ने 1600 फीट की ऊंचाई पर संसाधनों की कमी होने के बावजूद चीनी सेना का सामना किया और अपनी पोस्ट नहीं छोड़ी। इस हमले में 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए उन्हीं की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा दिवंगत जवानों की स्मृति में शहीद परेड का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर हम इन वीरो के शोक संतृप्त परिवारों के प्रति नतमस्तक होकर संवेदना प्रकट करते हैं। दिनांक 1/9/2024 से 31/8/2025 तक की अवधि में मध्य प्रदेश से 11 अधिकारी कर्मचारी एवं पूरे भारत में कुल 191अधिकारी कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए हैं ।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा दिवंगत सुरवीरों के नामों का वाचन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात परेड की टुकड़ियों द्वारा स्मारक को सलामी दी गई तथा शहीदों की याद में शोक परेड का आयोजन कर शोकशस्त्र प्रदर्शित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात समस्त सुरवीरों की स्मृति में दिवंगत सुरवीरों को उपस्थित अतिथियों। पुलिस अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद अनिता चौहान, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार मंडलोई , कलेक्टर नीतू माथुर ,पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रदीप पटेल , एसडीएम  तपिस पांडे ,एसडीओपी अलीराजपुर अश्विनी कुमार ,एसडीओपी जोबट रविंद्र राठी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा त्रिलोकचंद्र पवार, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा ,थाना प्रभारी कोतवाली सोनू सिटोले रंधावा ,थाना प्रभारी अजाक, यातायात एवं पुलिस लाइन तथा जिले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।