विकास और सेवा के दो वर्ष: प्रभारी मंत्री डॉ. टेटवाल ने पेश किया सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड

शेयर करे

बड़वानी, 18 दिसम्बर 2025।

​जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार के ये दो वर्ष विकास, जनसेवा और नवाचारों के लिए समर्पित रहे हैं। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और अधोसंरचना विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

​निवेश और रोजगार का स्वर्णिम वर्ष

​प्रभारी मंत्री ने बताया कि वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ के रूप में मनाया गया है। उन्होंने निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला:

  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: फरवरी में आयोजित इस समिट में 32 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश और 18 नई नीतियों को मंजूरी मिली। इसके साथ ही मध्यप्रदेश देश का तीसरा सर्वाधिक निवेश प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है।
  • पीएम मित्र पार्क: धार जिले में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया, जिससे लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

​समाज के हर वर्ग के लिए विशेष मिशन

​सरकार ने प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने और हर वर्ग को सशक्त करने के लिए कई मिशन प्रारंभ किए हैं:

  • गरीब कल्याण मिशन: गरीबी उन्मूलन के लिए निरंतर कार्य।
  • देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन: महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास पर केंद्रित।
  • युवा एवं किसान कल्याण: युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और किसानों के समग्र कृषि विकास के लिए नई योजनाएं।

​स्वास्थ्य और धार्मिक पर्यटन में नवाचार

​स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं। आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक के निःशुल्क उपचार के साथ-साथ अब पीएमश्री एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे गंभीर मरीजों को बड़े केंद्रों तक तुरंत पहुँचाया जा सके।

​सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में प्रभारी मंत्री ने बताया कि:

  • ​भगवान श्री कृष्ण के चरण जहाँ-जहाँ पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • ​1450 किमी लंबे राम वनपथ गमन का निर्माण कार्य जारी है।
  • ​19 धार्मिक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शराब और बार पर प्रतिबंध लगाया गया है।

​विकसित मध्यप्रदेश का संकल्प

​प्रभारी मंत्री ने शिक्षा, ऊर्जा, सिंचाई और अधोसंरचना जैसे अन्य विभागों की उपलब्धियों की भी जानकारी दी। उन्होंने दोहराया कि सरकार का लक्ष्य हर गाँव को सड़क, हर घर को बिजली, हर खेत को पानी और हर बच्चे को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है।

​इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला सहित बड़ी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।