पुलिस विभाग हेतु “तनाव मुक्त राजयोग शिविर” एवं सायबर जागरूकता रैली का आयोजन

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर ।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आलीराजपुर सेंटर में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक आध्यात्मिक “तनाव मुक्त राजयोग शिविर” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाई दूज पर्व के उपलक्ष्य में पवित्र तिलक के साथ हुआ, जहाँ ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुलिस कर्मियों को स्नेह, शुभकामनाएँ एवं आत्मशक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार नारायण भाई एवं ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी  ने ईश्वरीय ज्ञान देते हुए बताया कि राजयोग ध्यान के माध्यम से मनुष्य अपने जीवन में शांति, संतुलन एवं आत्मिक शक्ति प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब मन स्थिर होता है, तभी कार्य में श्रेष्ठता और जीवन में प्रसन्नता आती है। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से एसडीओपी अश्विनी कुमार, रक्षित निरीक्षक विनोद रंधवा, कम्पनी कमांडर दिनेश बघेल सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने ध्यान साधना के माध्यम से आत्मिक शांति एवं सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया।
शिविर की समाप्ति के पश्चात सायबर जागरूकता रैली व सरदार पटेल कि 150 वी जयंती  का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों ने नागरिकों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए डिजिटल सतर्कता का संदेश दिया।