पंजतनीया स्कूल के बच्चों ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की

शेयर करे

बड़वानी |
आज धनतेरस दीपावली एवं विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष में पंजतनीय हाई सेकेंडरी स्कूल के द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कि गए वार्ड नंबर 19 पार्षद कौसर मंडवाड़ा ने बताया कि यह खाद्य सामग्री स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अपने स्वयं के घर से स्वयं के व्यय पर ले कर आए एवं वितरित किए खाद्यान्न में आटा, चावल, शक्कर, चाय, बिस्कुट, मसाले, नमक, रवा, मैदा, दलिया इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया इस गतिविधि का उद्देश्य यह है कि बच्चे अभी से दूसरों की मदद करना सीखें एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सीखे इस अवसर पर पंजतनीया स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षक गण एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे