रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । स्थानीय पटेल पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह उत्साह और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, नाट्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम पेश किया, जिसने सभी उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। बच्चों की मेहनत और प्रतिभा की झलक हर प्रस्तुति में दिखाई दी।समारोह की अध्यक्षता पटेल पब्लिक स्कूल के डारेक्टर, आदिवासी विकास परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल और जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर नीतू माथुर और एसडीएम तापिस पांडे उपस्थित थे। इसके अलावा शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक समारोह में शामिल हुए। स्कूल की प्राचार्य हेतल चंदेल ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।बच्चों को मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलने से उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास होता है।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गीत और लोकनृत्य से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने नाट्य और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य हेतल चंदेल ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और अभिभावकों एवं शिक्षकों को इस सफलता के लिए बधाई दी। समारोह के दौरान अध्यक्ष और मुख्य अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतिभा को निखारने में मदद करते हैं। समारोह का समापन बच्चों द्वारा धन्यवाद गीत प्रस्तुत कर और अतिथियों को सम्मानित करके किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनो ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों की निरंतरता की कामना की।




