रफीक कुरैशी
आलीराजपुर ।
जिले में अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने तथा वर्ष 2025 की समाप्ति से पूर्व लंबित आपराधिक प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 16 दिसम्बर को पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक के दौरान जिले में दर्ज समस्त अपराधों की थानावार एवं अनुभागवार शीर्ष-आधारित सांख्यिकीय समीक्षा की गई। जिसमें विगत अवधि की तुलना में अपराध की स्थिति, निराकरण की प्रगति एवं लंबित प्रकरणों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक सिँह द्वारा विशेष रूप से लंबित अपराध, मर्ग प्रकरण, गुमशुदा व्यक्तियों से संबंधित मामले, खात्मा, खारिजी तथा न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने वाले चालानों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए तथा प्रत्येक प्रकरण का विधिसम्मत निराकरण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। संपत्ति संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिँह ने ऐसे सभी प्रकरणों में शत-प्रतिशत पतारसी एवं अधिकतम बरामदगी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और अपराधियों में कानून का भय स्थापित हो। समीक्षा के दौरान जिन प्रकरणों में कठिनाई या विलंब पाया गया, उनमें संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आगामी क्रिसमस त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले की थानावार कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक सिँह ने शांति, सौहार्द एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने, नियमित गश्त बढ़ाने एवं आवश्यक एहतियाती उपाय अपनाने के निर्देश दिए। साथ ही थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर निरंतर एवं सूक्ष्म निगरानी रखने, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपराध एवं अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाने पर बल दिया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा त्रिलोकसिंह पंवार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अश्विनी कुमार एवं रविन्द्र राठी सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।



