प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का हुआ शुभारंभ,
अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा विभाग द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) दलहन मिशन का शुभारंभ वर्चुअली आलीराजपुर में हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हाजरीबाई खरत एवं कलेक्टर नीतू माथुर की उपस्थित में संपन्‍न हुआ । इस दौरान पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह , मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रखरसिंह , जिला अध्यक्ष मकू परवाल , अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे सहित हितग्राही एवं ग्रामीणजन शामिल हुए ।
योजना से जिले के कृषकों की प्रगति में परिवर्तन संभव हो पाएगा
कलेक्टर श्रीमती माथुर ने योजना की जानकारियों पर  प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की घोषणा से जिले को बहुत सी योजना का लाभ देना संभव हो सकेगा । जिले में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स में अमूल्य योगदान मिलेगा । डेयरी, मत्यपालन, पशुपालन, खाद्य  जैसे कई प्रकार के कार्यों से कृषकों की प्रगति में  परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य संभव हो सकेगा। इस दौरान अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जहां पर उन्हें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं खेती से संबंधित और उपकरणों की जानकारी दी गई । इस दौरान कृषि  , उद्यानिकी, केवीके , सहकारिता ,पशु सहित अन्य विभाग भी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना ।