भाईचारे और सुकून की दुआ 48 ज़ायरीन 22 दिवसीय उमराह यात्रा पर रवाना परिजनों ने नम आँखों से दी विदाई

शेयर करे

कसरावद/बालसमुंद, 13 दिसम्बर 2025।

संवाददाता: अनीस खान

​कसरावद क्षेत्र के ग्राम बालसमुंद से कुल 48 जायरीन शनिवार को 22 दिवसीय पवित्र उमराह यात्रा पर मक्का-मदीना के लिए रवाना हुए। इस यात्रा को लेकर क्षेत्र में उल्लास का माहौल रहा।

​अल-हिबाया टूर एंड ट्रेवल्स के रहबर हाफ़िज़ अमजत उल्लाह खान के मार्गदर्शन और हाजी अजमत उल्लाह खान के नेतृत्व में ज़ायरीन का यह समूह इंदौर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा अपनी पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुआ।

अमन, सुकून की दुआ के साथ विदाई

ज़ायरीन को विदा करने के लिए परिजन, शुभचिंतक और मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में इंदौर रेलवे स्टेशन तक पहुँचे। परिजनों ने खुशी और नम आँखों से ज़ायरीन को विदाई दी। इस दौरान सभी नगरवासियों ने उनके अमन, सुकून और खैरियत भरे सफ़र की विशेष दुआ की।

​ज़ायरीन ने सफ़र पर निकलने से पहले बताया कि वे पहले मक्का-ए-मुकर्रमा पहुँचकर उमराह की अदायगी करेंगे। इसके बाद वे मदीना मुनव्वरा जाकर रोज़ा-ए-मुबारक पर हाज़िरी देंगे।

देश के लिए करेंगे विशेष दुआएँ

​उमराह यात्रा पर रवाना होने वालों में बालसमुंद मुस्लिम समाज के पूर्व सदर अब्दुल खालिक (राजा) खान, हाजी सिराजुद्दीन खान (सी.सी.सी. इंडिया), इनायत खान, जाफर बाबा, डॉ. अतीक खान, अज़ीज़ खान, शाकिर खान सहित कुल 48 ज़ायरीन शामिल हैं।

​सभी ज़ायरीन ने कहा कि वे पवित्र स्थानों पर देश में अमन-चैन, भाईचारा तथा उन्नति-समृद्धि के लिए विशेष दुआएँ करेंगे।