बड़वानी, 10 दिसम्बर 2025।
शहर के बाईपास स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है। बुधवार को परीक्षा में प्रवेश के पूर्व एक खेल शिक्षिका पर चैकिंग के नाम पर छात्राओं के कपड़े उतरवाने का आरोप लगा है। छात्राओं ने घर पहुंचकर यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद स्कूल परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
परिजनों और ABVP सदस्यों ने किया विरोध
घटना की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजनों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य स्कूल पहुँच गए और स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध जमकर विरोध दर्ज कराया। आक्रोशित परिजनों ने परिसर में रखे गमले और पौधे फेंक दिए। स्कूल प्रबंधन और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक बहसबाजी हुई।
ABVP के राहुल भंडोले ने बताया कि यह अत्यंत शर्मनाक घटना है, जिसके विरोध में स्कूल प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया गया और चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
प्रबंधन ने शिक्षिका को हटाया, पुलिस जांच में जुटी
मामले की सूचना मिलते ही शहर पुलिस के महिला और पुरुष जवान भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हंगामे के बीच स्कूल प्रबंधन द्वारा संबंधित खेल शिक्षिका को हटाने की बात कही गई है।
वहीं, इस गंभीर मामले को लेकर संबंधित छात्राओं के परिजन शहर कोतवाली थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन व शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायती आवेदन सौंपा।
मामले को लेकर टीआई दिनेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि बाईपास स्थित एक स्कूल में प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षिका द्वारा छात्राओं के कपड़े उतारने की शिकायत आई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे जांच में लिया है।



