थाना यातायात बड़वानी एवं चलित कोर्ट मोबाइल द्वारा यातायात साक्षरता एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशेष चेकिंग अभियान संपन्न

शेयर करे

जिला न्यायालय बड़वानी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मानवेंद्र भूरिया के नेतृत्व में, न्यायिक अधिकारी श्रीमती राजश्री भार्गव, श्री अनमोल मंडलोई, श्री पुष्पेंद्र भार्गव तथा न्यायालय बड़वानी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ थाना यातायात बड़वानी प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बघेल द्वारा शहर के रेवा सर्कल क्षेत्र में यातायात साक्षरता एवं जागरूकता अभियान अंतर्गत विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

अभियान के दौरान बस, कार, ट्रक एवं दोपहिया वाहनों की व्यापक चेकिंग की गई। इस दौरान बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, बिना लाइसेंस, तीन सवारी बैठाना, अपूर्ण वाहन दस्तावेज रखना जैसी यातायात नियमों के उल्लंघन पर चलित कोर्ट मोबाइल टीम द्वारा मौके पर चालानी कार्रवाई की गई। लगभग तीन घंटे तक चले इस विशेष अभियान में अनेक वाहनों पर चालान बनाए गए तथा समन शुल्क के रूप में जुर्माना वसूला गया।

साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने सहित सड़क सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

अभियान में थाना कोतवाली बड़वानी के उप निरीक्षक श्री रविन्द्र चोकले एवं स्टाफ, थाना यातायात बड़वानी के उप निरीक्षक श्री नानसिंह भौरे सहित पुलिस बल की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

चलित कोर्ट मोबाइल टीम द्वारा आगे भी इसी प्रकार के सघन चेकिंग अभियान एवं चालानी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।