आलीराजपुर । (रफीक कुरैशी)
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरवा विकासखंड कठ्ठिवाड़ा के कक्षा 12 वीं कृषि के विद्यार्थियों ने जिला कृषि विज्ञान केंद्र का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। कृषि विज्ञान केंद्र के सभागृह में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राकेश कुमार यादव एवं टेक्निकल ऑफीसर मुकेश बेनेल ने विद्यार्थियों के साथ कृषि से संबंधित तथ्यात्मक जानकारी से अवगत कराकर संवाद किया। डॉ. यादव ने कहा कि छात्रों को कृषि से संबंधित जानकारी एवं अध्ययन के साथ-साथ प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की तैयारी करना अनिवार्य है, इसके चयनित विद्यार्थियों को शासकीय कृषि महाविद्यालय में प्रवेश मिलता है। कृषि से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री करने के पश्चात कृषि विभाग से शासकीय पदों पर सेवा करने का अवसर मिलता है। इसके लिए प्रत्येक छात्र अपने उद्देश्य एवं लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए। टेक्निकल ऑफिसर्स मुकेश बेनेल ने छात्रों को बताया कि किसानों को फसल उत्पादन के साथ-साथ दुधारू पशुओं का पालन करना चाहिए, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके । इसके साथ ही मुर्गी पालन, बकरी पालन का व्यवसाय भी करना चाहिए । छात्रों को प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की तैयारियों के लिए साल्ड पेपर का सहारा लेना चाहिए। इस दोरान छात्रों को उन्नतशील बीज, खाद एवं कीटनाशक दवाएँ के संबंध में बताकर बीजों के प्रकारों को स्पष्ट किया गया। मिट्टी परीक्षण, बीज प्रदर्शन आदि पर भी संवाद किया।छात्र-छात्राओं को कड़कनाथ मुर्गी पालन, पशु पालन ,बकरी पालन, मछली पालन , एजोला, वर्मी कंपोस्ट, हल्दी की खेती व बहुमंजिली खेती (पेसन फ्रुट) के खेती का भ्रमण कराते हुए छात्रों को जानकारी दी। छात्रों ने अपने नोटबुक में मुख्य बिंदुओं को नोटिस किया।
इस अवसर पर शैक्षणिक भ्रमण के प्रभारी शंकर हरवाल (विज्ञान शिक्षक) एवं सहयोगी शिक्षक मुकेश कलेश कृषि (एमएससी हार्टिकल्चर) अतिथि शिक्षक वर्ग-1 नीलम गवले अतिथि शिक्षक आदि उपस्थित थे।



