मां नर्मदा की स्वच्छता और संरक्षण के लिए विद्यार्थियों ने श्रमदान के साथ निकाली जागरूकता रैली

शेयर करे

कसरावद, 09 दिसम्बर 2025।

संवाददाता: अनीस खान

​सोमवार को मां नर्मदा तट नावडातोडी पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, नर्मदा समग्र और पैरामाउंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने मिलकर नर्मदा तट की साफ-सफाई की और मां नर्मदा के महत्व को समझा। इसके साथ ही, विद्यार्थियों ने ग्राम में एक जागरूकता रैली भी निकाली।

​तट की साफ-सफाई और कचरा संग्रहण

​सोमवार सुबह विद्यालय के एनसीसी (NCC) एवं एनएसएस (NSS) के विद्यार्थियों ने हाथों में झाड़ू लेकर राम घाट की साफ-सफाई की। विद्यार्थियों ने घाट पर बिखरी पड़ी पॉलीथीन एवं अन्य कचरे को एकत्रित कर डस्टबिन में डाला और वहां मौजूद लोगों से नर्मदा को साफ स्वच्छ रखने की अपील की।

​मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था जन समृद्धि फाउंडेशन के सचिव सुधीर सराफ ने विद्यार्थियों को मां नर्मदा के महत्व बताते हुए कहा कि नर्मदा का जल साफ, स्वच्छ एवं निर्मल बना रहे, इसलिए हमें इसे गंदगी मुक्त और पॉलीथीन मुक्त बनाना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से नर्मदा को संरक्षित रखने की अपील की।

​जीवनदायिनी के संरक्षण की जिम्मेदारी

​विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश पाटीदार ने कहा कि नर्मदा केवल नदी नहीं, बल्कि हमारी जीवनदायिनी है। इसके संरक्षण एवं स्वच्छता की चिंता करना हमारा सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में स्वच्छता एवं नदी संरक्षण के प्रति जागरूकता आती है।

​इसके पश्चात विद्यार्थियों ने ग्राम में जागरूकता रैली निकाली। रैली में विद्यार्थी “नदी यह जननी है, इसकी रक्षा हमको करनी है” आदि नारे लगाते हुए और हाथों में स्वच्छता एवं नदी जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।

इस आयोजन में नर्मदा समग्र के नितिन डोंगरे, सुधीर सराफ, विद्यालय के सपन शर्मा, श्रीमती विनीता, योगेश्वर राव बोरसे, अंकित वर्मा, दीक्षा पाटीदार, अमर सिंह, समाज कार्य के विद्यार्थी प्रीति बाला मंडलोई, कविता प्रजापत, मेंटर शीतल रावल आदि उपस्थित थे।