“खालवा में राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का यशस्वी समापन: केंद्रीय राज्यमंत्री उइके एवं मंत्री डॉ. शाह ने किया पुरस्कार वितरण, ₹17 करोड़ के विकास कार्यों की घोषणा”

शेयर करे

अब्दुल वहीद खान

खंडवा। खंडवा जिले के खालवा में रविवार को राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका कबड्डी और 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका फुटबॉल खेल की राज्य स्तरीय टीमें शामिल हुईं। खंडवा जिले के खालवा में रविवार को राज्यस्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका कबड्डी और 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका फुटबॉल खेल की राज्य स्तरीय टीमें शामिल हुईं।

​विजेता टीमों को भारत सरकार के जनजातीय कार्य विभाग के राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके और मध्य प्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री अमर यादव भी उपस्थित थे।

उज्जैन और इंदौर संभाग का रहा दबदबा

​प्रतियोगिता में विभिन्न संभागों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में उज्जैन संभाग की टीम प्रथम, रीवा संभाग द्वितीय और इंदौर संभाग तृतीय स्थान पर रहा। कबड्डी बालिका वर्ग में भी उज्जैन संभाग ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि जबलपुर संभाग द्वितीय और जनजातीय कार्य विभाग की टीम तृतीय रही।

​फुटबॉल बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में इंदौर संभाग ने जीत दर्ज की, भोपाल संभाग द्वितीय और नर्मदापुरम संभाग तृतीय रहा। फुटबॉल बालिका वर्ग में भोपाल संभाग प्रथम, जनजातीय कार्य विभाग द्वितीय और नर्मदापुरम संभाग तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया।

खालवा खेल परिसर को मिलेंगे ₹17 करोड़

​कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को सीख दी कि वे खेल के साथ-साथ अपने घरों में माता-पिता और बुजुर्गों का, और स्कूल में गुरुजनों का सम्मान करें।

​मंत्री डॉ. शाह ने खालवा खेल परिसर के विकास के लिए बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि हाल ही में इनडोर स्टेडियम में विद्युतीकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए ₹74 लाख स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा, खेल परिसर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग ₹17 करोड़ की स्वीकृति कुछ ही दिनों में होने वाली है, जिसके प्रस्ताव स्टेट फाइनेंस कमेटी के समक्ष भेज दिए गए हैं।

​इन विकास कार्यों में खेल परिसर में एस्ट्रो टर्फ के लिए ₹3.14 करोड़, बास्केटबॉल ग्राउंड के लिए ₹21 लाख, एथलेटिक्स ग्राउंड (400 मीटर) के लिए ₹43 लाख, चेंजिंग रूम सहित पवेलियन के लिए ₹72.50 लाख और स्टेडियम में बैठक व्यवस्था के लिए ₹10 करोड़ जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन विकास कार्यों से खालवा का खेल परिसर आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा।