पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह ने पुलिस हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर ।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक रघवंशसिंह द्वारा पुलिस हेल्प डेस्क का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आमजन की सुविधा हेतु व्हाट्सएप नंबर 7701042100 भी जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आमजन अपनी शिकायतें, सहायता संबंधी अनुरोध एवं सुझाव सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुँचा सकेंगे।
पुलिस हेल्प डेस्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य आमजन, विशेषकर पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित, सुलभ एवं सहज राहत उपलब्ध कराना है। हेल्प डेस्क के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने वाले आमजन  की समस्याओं का प्राथमिकता से सूना जाकर समाधान किया जाएगा, ताकि जनता और पुलिस के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना और अधिक मजबूत हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रघवंशसिंह ने बताया कि पुलिस हेल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। अब कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या या शिकायत के लिए सीधे हेल्प डेस्क अथवा व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकता है। हमारी कोशिश है कि हर पीड़ित को शीघ्र राहत मिले।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  अश्विनी कुमार, उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा)  त्रिलोकसिंह पंवार, रक्षित निरीक्षक विनोद रंधावा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सोनू सिटोले सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।