सौहार्द्र और सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ आलीराजपुर जिला पटवारी संघ का निर्वाचन, संगठन में नई ऊर्जा का संचार

शेयर करे


रफीक कुरैशी
आलीराजपुर। रविवार को जिले के समस्त तहसीलों के पटवारियों की उपस्थिति में जिला पटवारी संघ आलीराजपुर की महत्वपूर्ण बैठक उत्साह और सौहार्द्र के वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के कार्यविभाजन एवं संगठन को और सशक्त बनाने को लेकर चर्चा हुई।

*सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई नई कार्यकारिणी*
बैठक में सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष पद पर अनीता चौहान, जिला उपाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र भवर तथा जीतेन्द्र मोरी को चुना गया। जल्द ही नई टीम अन्य पदों पर सदस्यों की नियुक्ति कर संगठनात्मक जिम्मेदारियां सौंपेगी।

*एकता और सौहार्द्र का रहा माहौल*
यह निर्वाचन पूर्ण रूप से आपसी एकता, पारदर्शिता और सद्भावना के साथ सम्पन्न हुआ। जिले की सभी तहसीलों के अधिकांश पटवारी इस अवसर पर उपस्थित रहे और नए पदाधिकारियों का हर्षोल्लास से स्वागत किया।

*वरिष्ठ पटवारियों ने किया स्वागत व अभिनंदन*
बैठक में वरिष्ठ पटवारी सर्वश्री पुरण सिंह ठकराव, सीताराम चौहान, कनू चौहान, दिलीप कनेश, रघुसिंह जमरा, ईडु सिंह कनेश, करण सिंह कनेश, राजू कनेश, पदमलाल जमरा, किशन भिंडे सहित अन्य वरिष्ठजनों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से सम्मान कर शुभकामनाएं दीं।

संघ प्रवक्ता का वक्तव्य
संघ के प्रवक्ता कनू चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि नवीन कार्यकारिणी जिले के सभी तहसीलों में संगठन की एकता, सेवा भावना और प्रशासनिक कार्यों की दक्षता को और सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।