ठीकरी| शकील मंसूरी
बड़वानी जिले के ठीकरी नगर में मंगलवार-बुधवार को तब्लीगी इजतेमा हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हजारों लोगों ने दुआ में हाथ उठाकर देश-दुनिया में अमन चैन और खुशहाली-तरक्की की दुआएं की गई। दो दिवसीय इस इजतेमा आयोजन की तैयारी लगभग एक माह से चल रही थीं। नगर के अय्यूब पठान, अब्दुल रहीम खत्री, तस्लीम शाह टेलर की लगभग चार बीघा से अधिक भूमि को इस आयोजन के लिए तैयार किया गया। आयोजन स्थल पर खाने के लिए अलग से टेंट ओर आने वाले मेहमानों के लिए रेडिमेट लेट बाथ ओर वुजू के लिए अस्थाई वुजू खाना बनाया गया था। आयोजन के पहले दिन कोल्हापुर से आए फारुक साहब ने अपनी तकरीर में मजहबे इस्लाम और अल्लाह के रसूल की सुन्नतों पर अमल करने की बात बताई।
बुधवार को सुबह फजर की नमाज के बाद मौलाना तोसीफ साहब ने बयान फरमाया। वहीं शाम को मगरीब की नमाज के बाद से ईशा की नमाज के वक्त तक हिम्मत अली साहब और मौलाना अशरफ साहब ने नबी करीम हुजूर सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम ओर उनके खानदान ने मजहबे इस्लाम के लिए जो कुर्बानियां दी, उसे बड़े अच्छे अंदाज़ में बयान किया। इसके बाद अल्लाह से दुआ मांगी गई। जिसमें दुनिया में अमन सुकून और मादरे वतन भारत की तरक्की ओर खुशहाली के लिए भी दुआ की। इस दौरान लगभग तीन हजार से अधिक लोग मौजूद रहे।
शांति सुकून के साथ संपन्न हुआ आयोजन
समिति सदस्यों ने बताया कि नगर में इतना बड़ा आयोजन हुआ, लेकिन किसी भी प्रकार से कोई यातयात बाधक हुआ। ना ही कोई अप्रिय घटना हुई। समिति ने पूरे आयोजन में अपने वालियनटरो को अलग-अलग जिम्मेदारी दे रखी थीं। वही पुलिस प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए आयोजन स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी बना रखी थी। वहीं राजस्व विभाग का अमला भी दो दिन से आयोजन स्थल पर मौजूद रहा। नगर परिषद ठीकरी द्वारा भी आयोजन स्थल पर पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं अकस्मात चिकित्सा के लिए मौके पर स्वास्थ विभाग की एंबुलेंस भी मौजूद थी।
अधिकारियों ने बनाए रखी नजर
तहसीलदार जगदीश वर्मा और थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा भी समय-समय पर पूरे आयोजन का जायजा लेते रहे। आयोजन स्थल पर खेल खिलौनों, मिठाई आदि की दुकाने लगी।
दुकानदारों ने कहा अच्छा रहा समिति का सहयोग
आयोजन में बाकानेर से आए, अंतिम सोलंकी और पिंकी सोलंकी ने कहा के हमने यहां पर जंपिंग ओर खिलौने की दुकान लगाई। यहां पर हमें चाय-पानी, नाश्ता और खाना आयोजन समिति ने निशुल्क उपलब्ध कराया। हमे यहां कोई-किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।



