आदिवासी समाज  प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर नीतू माथुर से की मुलाकात,
छीतू किराड़ की मूर्ति स्थापना सहित कई जनमुद्दों पर की चर्चा

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर।
आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को आदिवासी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर नीतू माथुर से सौजन्य भेट की । प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश, कैलाश चौहान, सरपंच, लक्ष्मण डावर सरपंच, भाया भाई सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर श्रीमती माथुर का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा महान जननायक छीतू किराड़ की मूर्ति स्थापना के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। श्री पटेल ने बताया कि मूर्ति का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और 10 नवम्बर को मूर्ति जिले में लाने की योजना है। प्रतिनिधि मंडल ने यह भी बताया कि आदिवासी समाज को आवंटित भूमि पर ही छीतू किराड़ की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
यह भूमि उसी वीर सपूत के सम्मान में समर्पित की जाएगी, जिन्होंने हमारे जिले और समाज के लिए अदम्य साहस व बलिदान का परिचय दिया था। इस संबंध में पूर्व में भी जिला प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के समक्ष निम्नलिखित जनहित से जुड़े मुद्दे रखे जिसमे छकतला मंडी को शीघ्र प्रारंभ किया जाए, बखतगढ़ अस्पताल को जल्द चालू किया जाए, फुलमाल अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व में आयोजित जन आंदोलनों में उठाए गए मुद्दों के शीघ्र निराकरण की माँग की।