बड़वानी, 05 दिसम्बर 2025।
शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे शहर के समीप कसरावद पुल पर एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया, जब एक तलाकशुदा महिला ने नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, समय रहते सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सुरक्षित बचा लिया।
🚨 कार्रवाई न होने से परेशान थी महिला
जानकारी के अनुसार, महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पूर्व में अंजड़ थाने में एक आरोपी के विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी आवेदन सौंपा था। महिला का आरोप है कि आरोपी के विरुद्ध एफआईआर होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाने का प्रयास किया।
घटना के दौरान पुल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने महिला को तत्काल अपने वाहन में बैठाकर थाने लाया, जिसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर ले जाकर समझाईश दी गई।
विवाह का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला
पुलिस एफआईआर के अनुसार, फरियादिया अंजड़ निवासी है। उसकी शादी वर्ष 2018 में धार जिले में हुई थी और उसका एक 7 वर्ष का बच्चा है। पति से मनमुटाव होने के कारण वर्ष 2022 में तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ अंजड़ में रह रही थी।
इसके बाद अंजड़ का ही एक व्यक्ति (आरोपी) उसके घर आता-जाता था। फरियादिया के अनुसार, 25 मार्च 2024 से आरोपी उससे बातचीत करने लगा और शादी करने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। 21 नवंबर 2025 की शाम जब फरियादिया ने आरोपी से शादी की बात की, तो आरोपी ने मना कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
अंजड़ थाना प्रभारी रेवाराम चौहान ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपी की तलाश जारी है।



