मतदाता निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर दो पटवारी को किया निलंबित

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  तपीस पांडे द्वारा नगरपालिका आलीराजपुर के वार्ड क्रमांक 01 से 18 तक के मतदाताओं के नाम 2025 प्रारूप मतदाता सूची में मतदाताओं की बेहताशा वृद्धि पायी जाने से उनके सत्यापन हेतु मौके पर जाकर जांच हेतु वार्ड क्रमांक 12  एवं 10 में  विरेन्द्र उईके एवं मंगू सिंह चौहान पटवारी तहसील आलीराजपुर को दायित्व सौंपा गया था । किन्तु इनके द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने और सत्यापन के कार्य को गंभीरता से न लेने पर ।
मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1), (2) तथा (3) के अंतर्गत विरेन्द्र उईके पटवारी एवं मांगू सिंह चौहान तहसील आलीराजपुर को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 09 के तहत निलंबित किया गया । निलंबन अवधि में दोनों पटवारियों का मुख्यालय आलीराजपुर नियमित किया गया ।