​ऑपरेशन मुस्कान अभियान में बड़वानी पुलिस की बड़ी सफलता, 24 गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर सकुशल परिजनों से मिलाया गया

शेयर करे

बड़वानी, 02 दिसम्बर 2025।

​पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक संचालित “ऑपरेशन मुस्कान” विशेष अभियान में बड़वानी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान का उद्देश्य अपहृत एवं गुमशुदा बालक-बालिकाओं की तलाश, बाल एवं महिला सुरक्षा, साइबर अपराधों की रोकथाम और जागरूकता संबंधी गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करना था।

​24 गुमशुदा बच्चों को सकुशल दस्तयाब किया गया

​पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के अथक प्रयासों और सूझबूझपूर्ण नेतृत्व के परिणाम स्वरूप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में बड़वानी पुलिस ने उल्लेखनीय कार्यवाही की है।

​पुलिस ने इस अभियान के दौरान कुल 24 गुमशुदा बच्चों को सफलतापूर्वक दस्तयाब किया है।

  • ​इनमें 04 बालक और 20 बालिकाएँ शामिल हैं।
  • ​इन बच्चों को राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं थाना क्षेत्रों से ढूंढकर सकुशल बरामद किया गया और उनके परिजनों से मिलाया गया।

पुलिस की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता

​बड़वानी पुलिस की यह उपलब्धि उत्कृष्ट समन्वय, त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता का प्रतीक है।

​पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने कहा, “गुमशुदा बच्चों की सुरक्षित दस्तयाबी बड़वानी पुलिस की प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों का उत्कृष्ट परिणाम है। जब पुलिस आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाती है, तो समाज अधिक सुरक्षित बनता है—बड़वानी पुलिस का यह प्रयास सचमुच सराहनीय है।”

जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में त्वरित, संवेदनशील और निरंतर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।