बड़वानी, 08 दिसम्बर 2025।
कार्यालय जिला पंचायत, बड़वानी द्वारा जारी निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण हो चुकी 22 नल जल योजनाओं को संबंधित ग्राम पंचायतों और संबंधित ग्राम के स्वयं सहायता समूह अथवा ग्राम संगठन के अध्यक्ष/सचिव को औपचारिक रूप से हस्तांतरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आजीविका भवन में होगा एमओयू निष्पादन
यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम 10 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित आजीविका भवन बड़वानी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान योजना के हस्तांतरण के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) निष्पादित किया जाएगा।
इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर जल योजनाओं का सफल संचालन और रखरखाव सुनिश्चित करते हुए स्थानीय स्वामित्व को मजबूत करना है, जिससे योजना की निरंतरता बनी रहे।
इन ग्राम पंचायतों को होगा हस्तांतरण
हस्तांतरण प्रक्रिया में बड़वानी विकासखंड की 22 ग्राम पंचायतों की नल जल योजनाएं शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से वेधपूरी, बड़वानी खुर्द, सजवानी, बड़गोन, बगुद, भीलखेडा, बोमिया, बोमिया जामदा, बोरी, धनोरा, कल्यापूरा, कसरावद, लोनसरा खुर्द, पीछोड़ी, पीपरी, पीपरी बुर्जुग, रसगॉव, सुखपूरी और तलवाड़ा बुर्जुग आदि ग्राम पंचायतों की योजनाएं सम्मिलित हैं।
नल जल योजनाओं के सतत संचालन एवं संधारण को सुनिश्चित करने हेतु, उपरोक्त सभी 22 ग्रामों के ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव और संबंधित ग्राम के स्वयं सहायता समूह अथवा ग्राम संगठन के अध्यक्ष/सचिव को निर्धारित दिनांक और समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।



