हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए, पुलिस ने अभियान चलाकर चालकों को हेलमेट बैंक से हेलमेट वितरण किया

शेयर करे

रफीक कुरैशी
आलीराजपुर । विगत 17 अक्टूबर को आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु एक अभिनव जनजागरूकता अभियान “हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए” प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी। अभियान का उद्देश्य दंड के बजाय नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसके अंतर्गत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में “हेलमेट बैंक” की स्थापना की जाएगी। यह पूर्णतः जनसहभागिता आधारित पहल है, जिसके अंतर्गत जिले के सक्षम नागरिक स्वेच्छा से हेलमेट क्रय कर पुलिस थानों में जमा कर सकेंगे। बाद में पुलिस द्वारा इन हेलमेटों को जरूरतमंद वाहन चालकों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा, ताकि वे सुरक्षित रूप से वाहन चला सकें। अभियान के प्रथम चरण के तहत आज रविवार को कोतवाली पुलिस द्वारा स्थापित हेलमेट बैंक में प्राप्त हेलमेटों का वितरण बस स्टैंड पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान जिन वाहन चालकों ने पूर्व से ही यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट धारण किया हुआ था, उन्हें पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। आमजन ने पुलिस के इस नवाचार की सराहना करते हुए अभियान से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने जिले के सभी सक्षम नागरिकों से “हेलमेट बैंक” से जुड़कर अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया, ताकि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम किया जा सके। तभी “हमें चालान नहीं, हेलमेट चाहिए” अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीओपी  अश्विनी कुमार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सोनू सिटोले , प्रभारी यातायात अर्जुन वास्कले एवं यातायात पुलिस दल उपस्थित रहा।